'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' रिलीज हुआ, दिखा दीपिका का दमदार अवतार
गाने में राजस्थान के राजपूतों की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है।
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला गाना ‘घूमर’ रिलीज हो चुका है। यह गाना एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। इस गाने में राजस्थान के राजपूतों की परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है। इस गाने में दीपिका महारानी पद्मावती के अवतार में सिर से लेकर पैर तक सजी हुई घूमर डांस कर रही हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी।
इस गाने को कृति महेश मिद्या ने कोरियोग्राफ किया और दीपिका ने ज्योति तोम्मार से घूमर की स्पेशल ट्रेनिंग ली है। फिल्म का गाना और सेट बेहद भव्य नजर आ रहा है। गाने में शाहिद कपूर की झलक भी दिख रही है। खूबसूरत महल के बीच नाचती रानी पद्मावती काफी खूबसूरत लग रही है।
इस गाने के बारे में दीपिका ने कहा है, "घूमर गाना सबसे मुश्किल गीतों में से एक है जिसे संजय सर और मैंने शूट किया है। इस सेट की भव्यता और हमारी कठोर परिश्रम और भंसाली की दिव्यदृष्टि से यह गाना और पूरी फिल्म तैयार हुई है।‘’
दीपिका ने बताया कि इस पिलम की शूटिंग के कई महीने पहले से ही मैंने इस किरदार में ढलने की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन पहला मौका है जब मैंने किसी फिल्म के लिए घूमर किया है। मैं पहले शॉट में बहुत नर्वस थी लेकिन लग रहा था कि पद्मावती की आत्मा मेरे शरीर में घुस चुकी है। यह भावना मेरे अंदर अभी भी है और शायद कई सालों तक रहेगी।‘’
इस फिल्म में शाहिद कपूर राजा रतन सिंह के किरदार में हैं। रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी।
लोगों ने फिल्म के पहले लुक से लेकर ट्रेलर तक को खूब प्यार दिया है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
यहां देखिए गाना
- जानिए पद्मावती के लिए मिले सबसे ज्यादा किसे पैसे?
- 'पद्मावती' के लिए रणवीर को लेना पड़ा मनोचिकित्सक का सहारा
- पद्मावती की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता रणवीर सिंह