रिलीज के एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक', CM ने किया ट्वीट
दीपिका पादुकोण की फिल्म देशभर में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसमें विक्रांत मैसी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में जाने के कारण देशभर में हो रहे विरोध और समर्थन के बीच उनकी फिल्म 'छपाक' के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस मूवी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है।
भोपाल में चल रहे 10 दिन के सेवादल शिविर में पहुंचे सीएम कमलनाथ ने पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'अभी तक फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के लिए मेरे सामने कोई बात नहीं आई है, लेकिन अगर आएगी तो मैं उस पर गंभीरता से विचार करूंगा। दीपिका पादुकोण का जेएनयू में जाना गलत नहीं है। देश के नागरिकों को कहीं भी जाने का और बोलने का अधिकार है।'
Chhapaak Movie Review: दीपिका पादुकोण का शानदार अभिनय, मिस मत कीजिए ये फिल्म
सेवादल के कार्यक्रम से निकलते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए टैक्स फ्री होने की घोषणा की। उन्होंने लिखा , 'दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक', जो 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। यह फ़िल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज़्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।'
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' इन पांच वजहों से जरूर देखनी चाहिए
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा, 'समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म "छपाक" को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।'
दीपिका की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष को दिखाया गया है। दीपिका मूवी में लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जाहिर की नाराजगी
दीपिका बीते मंगलवार शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने पहुंची थीं। उनके इस कदम से ट्विटर यूजर्स के एक वर्ग में खासा नाराजगी देखने को मिली। इस वजह से अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने तक की बात कही गई। बता दें कि रविवार को जेएनयू परिसर में हुई हिंसा में घायल जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष से दीपिका ने मुलाकात की। 5 जनवरी की रात नकाबपोश हमलावरों ने आइशी घोष को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था।