नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इससे पहले दीपिका उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में भी काम कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा सामने आया है। दरअसल सिद्धार्थ सिंह के साथ मिलकर 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' लिख चुकीं गरिमा बहल ने बताया कि दीपिका पादुकोण आखिरी समय में संवाद में बदलाव के कारण सेट पर ही रो पड़ीं। बता दें कि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और सुशांत सिंह राजपूत जैसी जानी मानी हस्तियों ने दोनों लेखकों के संवादों की आलोचना की है।
उनके द्वारा लिखे गए संवादों को बोलते समय कोई मुश्किल थी? सिंह ने कहा, "आमतौर पर कलाकार आसानी से हमारे संवाद बोलते हैं। हम इस दुनिया को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि लेखकों को अपनी पटकथा के बारे में कलाकारों को बताना जरूरी होता है।" बहल ने वर्ष 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट को याद किया, जब संवाद की वजह से दीपिका का दिन अच्छा नहीं बीता था।
उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ एक दिन की शूट पर थी। आखिरी समय में संवाद में बदलाव किए जाने के कारण दीपिका टूट गईं। आखिरी समय में बदलाव करना संजय सर को पसंद है।" उन्होंने बताया, "दीपिका अपनी लाइनों को याद करने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन बदलाव का मतलब बदलाव था। हम पूरा दिन उसके साथ थे और जब तक कि वह संवादों में सहज नहीं हुई, तब तक इस पर काम किया।"
गौरतलब है कि सिद्धार्थ सिंह और गरिमा बहल ने ही सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'राब्ता' की पटकथा लिखी है। फिल्म दोनों ही इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सुशांत के साथ कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Latest Bollywood News