A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बेटियों को मिले, बेटों के बराबर का दर्जा: बिग बी

बेटियों को मिले, बेटों के बराबर का दर्जा: बिग बी

शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, ''बेटियों को भी शिक्षित करना चाहिए, उनका पोषण करना चाहिए और उनको बराबरी का हक देना चाहिए।

amitabh bachchan with a child girl

इस मौके पर बिग बी ने कई स्कूलों की बच्चियों के साथ बातचीत की और अपने पिता की मशहूर किताब 'मधुशाला' की कुछ पक्तियां पढ़ी।

7वीं कक्षा की एक छात्रा ने अमिताभ से पूछा कि उनका नाम 'बिग बी' कैसे पड़ा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "कौन कहता है मैं बिग बी हूं। देखो में कितना छोटा हूं। जीवन में आप केवल अपना काम करते रहें और कड़ी मेहनत करें। जो आप करना चाहते हैं उसे करने का रास्ता ढूंढें और कड़ी मेहनत करें। वही आपको सफलता दिलाएगी।"

एक दूसरी बच्ची ने अमिताभ से पूछा कि उनके माता-पिता उन्हें डांस के जुनून को पूरा करने से रोकते हैं। इस पर अमिताभ ने उसके माता-पिता से गुजारिश की, "अपनी बेटियों को अपने सपनों को पूरा करने का मौका दें। उन्हें मत रोकें जब तक कि वे गलत रास्ते पर न हों।"

Latest Bollywood News