दर्शन रावल ने बताया शुरुआत में उनके लिए सफलता को संभालना मुश्किल हो रहा था
रावल ने कहा कि वह अरिजीत सिंह, सोनू निगम और किशोर कुमार को सुनते हुए बड़े हुए हैं।
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो ' इंडियाज रॉ स्टार' में हारने के बावजूद दर्शन रावल लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे। शुरुआती प्रसिद्धि को 'जटिल' मानने वाले गायक का कहना है कि वह संगीत उद्योग में किसी की जगह लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि 'दर्शन रावल' बनने के अपने सफर पर हैं। अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाले रावल ने एक इंटरव्यू में कहा- "प्रसिद्धि संभालना बहुत मुश्किल था। जब एक छोटे शहर का लड़का आता है और उसे प्रसिद्धि मिलती है तो उसके लिए इसे संभालना बहुत मुश्किल होता है।"
24 वर्षीय गायक ने कहा, "अचानक से चीजें बदल गईं। शुरुआती एक या दो साल बहुत मुश्किल थे। जहां भी मैं जाता था, भीड़ मुझे छूने की कोशिश करती, पकड़ लेती। लेकिन, जो प्यार मिलता है वह नशे की तरह होता है। इसका खुमार आप पर चढ़ने लगता है। फिर आप इसे चाहने लगते हैं और पाने की उम्मीद करते हैं और इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।"
रावल ने कहा कि वह अरिजीत सिंह, सोनू निगम और किशोर कुमार को सुनते हुए बड़े हुए हैं। वह विभिन्न गायकों से सीखना जारी रखते हैं। उन्होंेने कहा, "मैं किसी और की तरह नहीं बनना चाहता। मैं दर्शन रावल बनना चाहता हूं। यह पूरी प्रक्रिया और सफर दर्शन रावल बनने की है।"
रावल गीतकार और संगीतकार भी हैं।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें-
बेटी नीसा के बार-बार ट्रोल होने पर बोले अजय देवगन
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' का पहला गाना रिलीज
सोनचिड़िया के ट्रेलर से नाराज हुए चंबल निवासी