बीजिंग: आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में सबसे ज्यादा कमाई वाला गैर हॉलीवुड फिल्म बन गयी है जिसने वहां बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई की है। चीन की लोकप्रिय टिकट वेबसाइट माओयान ने आज खबर दी कि पांच मई को देश में रिलीज हुई दंगल ने 800 मिलियन युआन कमाई की है। एक प्रमुख मनोरंजन कंसल्टेंसी समूह के नवीनतम आंकड़े के मुताबिक टिकटों की बिक्री 806 मिलियन युआन यानी 11.7 करोड़ डॉलर से ज्यादा की हो गयी है।इसके साथ ही महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म दंगल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गैर हॉलीवुड फिल्म बन गई है।
खास बात यह है कि भारत में भी इस फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी। चीन में रिलीज होने के एक हफ्ते के अंदर ही दंगल ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। यह फिल्म लगातार 7 दिनों तक चीनी बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन फिल्म भी बनी रही। दंगल को चीन में 9,000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने भी चीन में एक अच्छा-खासा वक्त बिताया था।
चीन में इस फिल्म को 'शुआई जियाओ बाबा' नाम से रिलीज किया गया है जिसका हिंदी में मतलब होता है 'आओ कुश्ती करते हैं, बापू'। 'दंगल' हरियाणा के दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटियों के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने प्रमुख भूमिकाएं अदा की हैं।
Latest Bollywood News