A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 18 साल से ऊपर के लिए Covid-19 vaccination registration शुरू, कार्तिक आर्यन, प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट

18 साल से ऊपर के लिए Covid-19 vaccination registration शुरू, कार्तिक आर्यन, प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट

प्रियंका चोपड़ा और कार्तिक आर्यन ने ट्वीट करके लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया है।

Covid-19 vaccination registration- India TV Hindi Image Source : TWITTER- KARTIK AARYAN, PRIYANKA CHOPRA 18 साल से ऊपर के लिए Covid-19 vaccination registration आज से शुरू

मुंबई: भारत में आज से 18 साल के ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। कोविन एप या वेबसाइट, आरोग्य सेतु एप या उमंग एप के जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 1 मई से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लोगों को प्रेरित करने के लिए बॉलीवुड सितारे भी आगे आए हैं। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करके लिखा है- चलो भारत करके दिखाते हैं, आज से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है जरूर करवाएं। प्रियंका ने ट्वीट के साथ कोविन का लिंक भी शेयर किया है जहां रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भलाई का मैसेज देने के साथ उसमें भी ह्यूमर ढूंढ़ लेते हैं, एक्टर ने पति, पत्नी और वो से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ एक्टर ने लिखा है- जब आप 45 से ऊपर हों, लेकिन आपको 1 मई का इंतजार करना पड़े वैक्सीन के लिए, क्योंकि आपकी पत्नी ने मोहल्ले में ये कह रखा है कि आप 41 साल के हैं। 

कार्तिक ने आगे लिखा है कि रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

उर्वशी रौतेला-गुरु रंधावा के गाने 'डूब गए' का टीजर हुआ रिलीज, 30 अप्रैल को रिलीज होगा गाना

डांस दीवाने के अगले 4 एपिसोड्स में माधुरी दीक्षित की बजाय दिखेंगे नोरा फतेही और सोनू सूद!

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

When you’re 45+ but hv to wait till 1st May for vaccine bcoz your wife has told the mohalla you’re 41
 

Registrations open today

 

#VaccineRegistration

 

Latest Bollywood News

Related Video