नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अभिनेत्री सनी लियोन के लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद वह बुरी तरह से मुसीबत में फंस गए हैं। उन्होंने महिला दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा था कि, "मै चाहता हूं कि सभी महिलाएं पुरषों को ऐसी खुशी दें जैसी सनी लियोन देती हैं।" इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोगों को काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। अब उन पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कर ली गई है। एक्टिविस्ट विशाखा भांबरे ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ यह शिकायत की है।
वर्मा ने अपने ट्वीट्स में यह भी कहा था कि, "मेंस डे कभी नहीं मनाया जाता क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के होते हैं और महिलाओं का सिर्फ एक ही दिन?" उन्होंने आगे कई ट्वीट्स किए जिनमें उन्होंने लिखा, "वुमेन्स डे को मेंस डे कहा जाना चाहिए क्योंकि इस दिन को महिलाओं से पुरुष सेलिब्रेट करते हैं।"
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब वर्मा के किसी ट्वीट से इस तरह का विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले उन्होंने अभिनेता टाइगर श्रॉफ पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने टाइगर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन लिखा था कि, "इस तरह सिर्फ गे ही पोज करते हैं असली पुरुष नहीं।" इसके बाद भी रामू को सोशमी मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरकार 3' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम और अमित साध मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Latest Bollywood News