टाइगर श्रॉफ नहीं रणवीर सिंह के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी अनन्या पांडे!
बॉलीवुड में एक और स्टार किड कदम रखने जा रहा है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक और स्टार किड कदम रखने जा रहा है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया है। यह फिल्म पहले इस साल 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म अगले साल 10 मई को आएगी। फिल्म की रिलीज डेट आगे टलने के कारण यह फिल्म अनन्या की डेब्यू फिल्म नहीं मानी जाएगी।
रिपोर्ट्स की माने तो अनन्या, जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में केमियो करती नजर आएंगी। 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं। 'गली बॉय' 14 फरवरी, 2019 को रिलीज होगी। इसके साथ ही यह अनन्या की पहली हिंदी फिल्म भी बन जाएगी। फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर के रोल में हैं।
आपको बता दें कि रणवीर एक और स्टार किड सारा अली खान के साथ 'सिम्बा' में काम कर रहे हैं। 'सिम्बा' को रोहित शेट्टी डायरेक्ट और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में हुई थी।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की बात करें तो फिल्म की शूटिंग देहरादून, पुणे में हुई हैं। इसे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट रोज सामने आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में टाइगर गूंगे और बहरे के रोल में हैं। साथ ही इसमें गुल पनाग और जैकी श्रॉफ के होने की बात भी सामने आ रही है।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में इन तीनों के स्पेशन गाने की बात भी सामने आ रही है।
Also Read: Happy Birthday: मिस श्रीलंका रह चुकी हैं जैकलीन फर्नांडिस, सलमान- सिद्धार्थ संग जुड़ चुका है नाम
Also Read: मुंबई के बाद माल्टा में भी फिल्म भारत की शूटिंग शुरू, सलमान ने शेयर की तस्वीर