A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड टिक टॉक बैन के समर्थन में उतरीं मशहूर स्टार जन्नत जुबैर, जानें बाकी सेलेब्रिटीज ने कैसे किया रिएक्ट

टिक टॉक बैन के समर्थन में उतरीं मशहूर स्टार जन्नत जुबैर, जानें बाकी सेलेब्रिटीज ने कैसे किया रिएक्ट

भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए टिक टॉक सहित 59 एप को भारत में बैन कर दिया है। टिक टॉक बैन होते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज रिएक्शन दे रहे हैं।

Jannat Zubair and Ashnoor Kaur- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/JANNATZUBAIR AND ASHNOORKAUR O Jannat Zubair and Ashnoor Kaur - जन्नत जुबैर और अशनूर कौर

गलवानी घाटी में हुई भारत और चीन के बीच झड़प के बाद दोनों देशों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं अब भारत ने चीन को सबक सिखाते हुए टिक टॉक सहित 59 चाइनीज एप को प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। भारत के इस फैसले की आम हो या खास हर कोई सराहना कर रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी हैं। 

आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना संक्रमण, एक्टर ने कहा : मां का टेस्ट होना बाकी

जानी मानी टीवी अभिनेत्री और टिक टॉक स्टार जन्नत जुबैर ने चाइनीज एप के प्रतिबंध का समर्थन किया है। जन्नत के टिक टॉक पर 29 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जन्नत ने अपने बयान में कहा- 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने टिक टॉक सहित कई चाइनीज एप पर बैन लगा दिया है। मैं और मेरा पूरा परिवार सरकार के इस फैसले का समर्थन करता है। हम लोग भारत सरकार द्वारा जारी सारी गाइडलाइंस का पालन करेंगे। सभी भारतीयों को इस फैसले का सपोर्ट करना चाहिए। अपने देशवासियों, डॉक्टर्स और पुलिस ऑफिसर्स से ज्यादा मेरे लिए कुछ भी मायने नहीं रखता है।' 

जन्नत के अलावा टिक टॉक स्टार रिया किशनचंदानी भी बहुत मशहूर हैं। रिया के टिक टॉक पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में रिया कह रही हैं - 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने चाइनीज एप सहित टिक टॉक बंद कर दिया है। मुझे बुरा लग रहा है लेकिन उन्होंने जो भी फैसला लिया होगा हमारे अच्छे के लिए लिया होगा। मैं भारत सरकार के इस फैसले के साथ हूं। मेरे लिए अपने देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।'

टिक टॉक स्टार और टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने मोदी सरकार के इस फैसले का सपोर्ट किया है। अशनूर ने मोदी सरकार के इस फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा- 'ये जो डिजिटल स्ट्राइक है, सारे चाइनीज एप को बैन करने का फैसला लिया है, मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं और पूरी तरह से इसका सपोर्ट करती हूं। यह सारे एप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए थे, खासकर युवाओं की जिंदगी का। ये उनके लिए एंटरटेनमेंट का साधन था। जो सबसे ज्यादा डिस्ट्रेक्शन था वो हट गया है अब हम प्रोडक्टिव चीजों पर फोकस कर सकते हैं।' 

अशनूर ने आगे कहा- 'हम हिंदुस्तानी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें अपने एंटरटेनमेंट का साधन बना सकते हैं। यह फैसला बहुत जरुरी है हमारे आत्मनिर्भर बनने के लिए ताकि हम भारतीय चीजों का इस्तेमाल कर सकें।' अशनूर के टिक टॉक पर 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

 

टिक टॉक स्टार मोहित टंडन ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का समर्थन किया है। मोहित टंडन ने कहा- 'टिक टॉक बैन से मैं खुश भी हूं और दुखी भी। खुश इसलिए क्योंकि सरकार ने अगर फैसला लिया होगा तो ठीक ही लिया होगा। वो देश के हित में ही सोचती है, ये हमारे हित में ही सोचा है उन्होंने। मैं भारत सरकार को अपना समर्थन देता हूं। दुख इस बात का है कि 2 साल मैंने दिये थे टिक टॉक पर। अच्छा कंटेट बनाने की कोशिश की थी कि लोग खुश हों।'

 

Latest Bollywood News