A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने के कारण दीपिका को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, पति रणवीर सिंह ने कही ये बात

मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने के कारण दीपिका को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, पति रणवीर सिंह ने कही ये बात

छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ को लेकर किए कार्य के कारण इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

Deepika padukone- India TV Hindi Deepika padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार फिल्मों के कारण ही नहीं बल्कि समाज के प्रति कई सराहनीय काम करते हुए नजर आ चुकी हैं। जिसके कारण अब वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हर साल दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एनुअल मीटिंग में दीपिका पादुकोण को सम्मानित किया गया। 

छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मेंटल हेल्थ को लेकर किए कार्य के कारण इस सम्मान से सम्मानित किया गया। 

फोरम ने दीपिका को यह अवार्ड देने की बजह बताते हुए कहा था कि ' दीरिका पादुकोण को साल 2014 में अपने डिप्रेशन के बारे में पता चला था और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए प्रोफेशनल मदद ली थी। जून 2015 में, उन्होंने स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन का अनुभव करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आशा देने के लिए 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ)' की स्थापना की थी।'

 वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस सम्मान के लिए डिप्रेशन, स्ट्रेस से जूझ रहें लोगों को धन्यवाद कहा। इसके साथ ही उन्हें अपना पुरस्कार समर्पित किया। 

पीएम मोदी का ट्वीट कॉपी कर बुरी तरह फंसी उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम में अवॉर्ड लिए हुए तस्वीर शेयर करते हुए सभी को शुक्रिया कहा। 

दीपिका पादुकोण को ये अवॉर्ड मिलने के बाद उनके पति और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दीपिका की तस्वीर में कमेंट करते हुए लिखा, '
बहुत अच्छा, तुमने बहुत गर्व महसूस कराया।'

पति से तलाक लेने जा रही है ये टीवी एक्ट्रेस, एक साल पहले ही हुई थी शादी, बताई वजह

दीपिका पादुकोण  के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।

Latest Bollywood News