भारतीय शेफ विकास खन्ना कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को ऑक्सीजन सांद्रक और पीपीई किट्स समेत महामारी से निपटने में आवश्यक आपात राहत सामग्री भेजने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कोविड-19 महामारी के दौरान भी भारत के लाखों लोगों को भोजन और आवश्यक सामान उपलब्ध कराया था।
वह भारत को करीब 10,000 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर और 50,000 अग्नि प्रतिरोधी पीपीई किट्स भेजने के काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमने 525,000 डॉलर (करीब चार करोड़ रुपये) का योगदान दिया है। आवश्यक सामान की पहली खेप भारत में पहुंच गई है।’’
कोरोना संकट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दान किए 2 करोड़ रुपये, लोगों से भी की खास अपील, देखें Video
खन्ना ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘‘हमारी मातृभूमि’’ में जो हो रहा है उसे देखकर दिल टूट जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ हफ्ते बहुत जज्बाती और कठिन हैं। यह हमारे लिए तनावपूर्ण होने जा रहा है। जब तक सब सुरक्षित नहीं हो जाते तब तक हम भी सुरक्षित नहीं हो सकते। हम सभी को मजबूत बने रहना होगा। जब तक यह हो नहीं जाता तब तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। बाकी सब चीजें इंतजार कर सकती है लेकिन जान बचाने में कोई देरी नहीं की जा सकती।’’
Latest Bollywood News