इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' का चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है। भारतीय एजुकेशन सिस्टम पर बनी इस फिल्म के नए पोस्टर में स्टूडेंट्स लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। उनके सामने 1000 रूपये का नोट है, जिस पर इमरान की तस्वीर छपी हुई है। फिल्म में इमरान पैसे लेकर नकली स्टूडेंट्स से एग्जाम दिलवाते हैं।
इमरान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ''चीट इंडिया का चौथा पोस्टर। इसमें विवाद तलाशने की कोशिश मत करना।''
इसके पहले फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
फिल्म में इमरान, राकेश सिंह नाम के शख्स के रोल में हैं, जो लोगों को एंटरेंस एग्जाम दिलाने के नाम पर हेरा-फेरी करते हैं। दरअसल, यूपीएससी, बैंक, इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसे कई एंटरेंस एग्जाम के नाम पर फर्जीवाड़ा होता है। यह फिल्म उसी विषय पर बनी है।
फिल्म से श्रेया धनवंतरि डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की कहानी सौमिक सेन ने लिखी है और इसे डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है। फिल्म को टी-सीरीज, एलिपसिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है। सौमिक सेन ने इससे पहले 'गुलाब गैंग' भी डायरेक्ट किया है। फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।