मुंबई: आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि आपके पसंदीदा सितारों ने इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट किया है। लॉकडाउन में फैन्स से जुड़े रहने के लिए सेलिब्रिटीज खूबसूरत पोस्ट करते रहते हैं। जिसमें सितारे वर्कआउट वीडियो से लेकर, फोटोशूट, पुरानी यादें और लॉकडाउन की अपनी रूटीन साझा करते रहते हैं।
लॉकडाउन में दिशा पाटनी भी बीच मिस कर रही हैं। उन्होंने बीच की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
राजकुमार राव ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मैदान में फुटबॉल के साथ ताइ क्वांडो करते दिखाई दे रहे हैं।
तेलुगु स्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी, राणा और मिहिका के खास दोस्त हैं। दोनों ने रोका सेरेमनी की फोटो शेयर कर बधाई दी है। समांथा ने लिखा कि इस साल की बेस्ट न्यूज देने के लिए थैंक्यू।
रामायण की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा है, 'इस तस्वीर ने मुझे जगजीत सिंह जी की गज़ल याद दिला दी है, लोटा दे मुझे मेरे बचपन.......वो काग़ज़ की कशती .....'
कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने उन से एक हेयर बैंड बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं। हालांकि उनके बेटे ने अपनी मां की इस कोशिश पर पानी फेरने नहीं दिया।
लॉकडाउन के इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को समंदर की तटों की याद आ रही है।
Latest Bollywood News