A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पद्मावत' में 300 कट की खबर पर भड़क पड़ें प्रसून जोशी, बताई क्या है सच्चाई

'पद्मावत' में 300 कट की खबर पर भड़क पड़ें प्रसून जोशी, बताई क्या है सच्चाई

‘पद्मावत’ लंबे वक्त तक विवादों में रहने के बाद आखिरकार 25 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी के साथ यह भी खबर आई कि CBFC ने फिल्म को 300 कट के बाद रिलीज की अनुमति दी है। हालांकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष...

Padmavati- India TV Hindi Padmavati

मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत लंबे वक्त तक विवादों में रहने के बाद आखिरकार 25 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। लेकिन इसी के साथ यह भी खबर आई कि CBFC ने फिल्म को 300 कट के बाद रिलीज की अनुमति दी है। हालांकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मंगलवार को इस खबर का खंडन किया है, जिसमें सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के अंदर बदलावों के परिणामस्वरूप 300 कट लगाने की बात कही जा रही थी। इस मामले पर प्रसून जोशी ने कहा है कि, "निर्माताओं ने 5 बदलावों के साथ फिल्म के अंतिम स्वरूप को जमा करा दिया है। इन संशोधनों के जरिए सलाहकार समिति द्वारा दी गई टिप्पणियों व सुझावों और समाज की भावनाओं को ध्यान में रखने का प्रयास किया गया है। सीबीएफसी को इस बारे में पहले ही सूचित किया गया था और फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र दिया गया है।"

जोशी ने बताया, "सीबीएफसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कट को लेकर आ रही खबरें झूठी हैं। सीबीएफसी का नाम अनावश्यक रूप से बदनाम न करें।" उन्होंने कहा, "एक अखबार ने बताया था कि सीबीएफसी की मांगों को पूरा करने के लिए, बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में से एक (भंसाली) परेल के राजकमल स्टूडियो में संपादन की कुर्सी पर बैठे थे, जिन्होंने इस महान फिल्म के विशिष्ट स्थालों को ला ला लैंड में बदल दिया।" रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 'पद्मावत' के निर्देशक संजय लीला भंसाली को दिल्ली, चितौड़गढ़ और मेवाड़ के संबंध में फिल्म से सभी संदर्भो को हटाने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद खबरें आ रही थीं कि उन्होंने फिल्म में 300 से ज्यादा कट लगाए।

'पद्मावत' पहले एक दिसंबर को 'पद्मावती' के नाम से रिलीज होने वाली थी, लेकिन कथित रूप से ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में फिल्म लंबे समय से विवादों में चल रही है। सीबीएफसी ने एक विशेष सलाहकार समिति के साथ चर्चा की और पिछले माह फिल्म देखी थी। बोर्ड ने फिल्म को पांच बदलावों और दो डिस्कलेमर के साथ यू/ए प्रमाण पत्र दिया। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन राजस्थान सरकार का कहना है कि राज्य में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। राजपूत संगठन करणी सेना ने 'पद्मावत' के निर्माताओं को 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

Latest Bollywood News