नयी दिल्ली: अभिनेता अर्जुन रामपाल के खिलाफ एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यहां के एक पांच सितारा होटल में उस पर कथित तौर पर हमला किया।
शिकायतकर्ता शोभित ने दावा किया कि यह घटना आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे तब हुयी जब एक छायाकार रामपाल की तस्वीर ले रहा था। अभिनेता ने कथित तौर पर कैमरा छीन लिया और भीड़ की ओर फेंक दिया जिससे शोभित घायल हो गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल रात हुई जब अभिनेता शांगरी ला होटल के नाइटक्लब में डीजे बजा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, उन्होंने एक कैमरे की फ्लैशलाइट इस उम्मीद में भीड़ की ओर फेंकी कि कोई न कोई इसे कैच कर लेगा। लेकिन यह फ्लैशलाइट शोभित नामक व्यक्ति के सिर पर लगी जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है। अधिकारी ने बताया, उसने एक शिकायत दर्ज करायी है लेकिन हम इसकी कानूनी तौर पर जांच कर रहे हैं। अब तक, अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।
Latest Bollywood News