बॉलीवुड में इस समय नेपोटिज्म पर बहस छिड़ हुई है। आए दिन नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर कई सेलेब्स के बयान आते हैं। कॉलिंग सहमत किताब के राइटर हरिंदर सिक्का ने मेघना गुलजार पर क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कॉलिंग सहमत किताब पर ही आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी बनाई गई है।
हरिंदर सिक्का ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मेघना ने जयपुर लिटरेचर फेस्विटवल से उनका नाम हटवा दिया था। साथ ही उन्होंने यह कहा कि किताब के लॉन्च में जो देरी हुई उसकी वजह से मेघना गुलजार को सारा क्रेडिट मिला।
सिक्का ने आगे कहा ऑरिजिनल स्टोरी के लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा जाना था मगर बाद में यह अवार्ड 'अंधाधुन' को दिया गया। उनके मुताबिक अंधाधुन एक फ्रेंच किताब की कॉपी है। छपाक का उदाहरण देते हुए हरिंदर ने कहा- मेघना ने दिल्ली की एक वकील को भी क्रेडिट नहीं दिया था। उन्होंने कहा यह उनके साथ इसलिए हुआ क्योंकि वह एक आउटसाइडर हैं।
आपको बता दें आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
Latest Bollywood News