Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुड अनुपम खेर के बाद CID मेकर ब्रिजेंद्र पाल सिंह को बनाया गया FTII का चेयरमैन
अनुपम खेर के बाद CID मेकर ब्रिजेंद्र पाल सिंह को बनाया गया FTII का चेयरमैन
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ब्रिजेंद्र पाल सिंह को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का चेयरमैन और प्रेसीडेंट नियुक्त किया।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ब्रिजेंद्र पाल सिंह को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का चेयरमैन और प्रेसीडेंट नियुक्त किया। ब्रिजेंद्र पाल सिंह ने पॉपुलर शो सीआईडी को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। अनुपम खेर ने अक्टूबर में FTII के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था।
एफटीआईआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अनुपम खेर का स्थान लेने वाले सिंह का कार्यकाल एफटीआईआई नियमों के प्रावधान के मुताबिक तीन साल की शेष अवधि का होगा जो तीन मार्च 2017 से शुरू माना जाएगा जब खेर ने यह पद संभाला था।
FTII सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंदर स्वतंत्र संस्था के तहत काम करता है।
ब्रिजेंद्र पाल सिंह FTII के 1970-73 बैच के हैं और उनके पास फिल्म सिनेमेटोग्राफी में स्पेशलाइजेशन है। क्राइम ड्रामा सीआईडी ने हाल ही में टीवी पर अपने 21 साल पूरे किए हैं।