नई दिल्ली: बिग बॉस के सेट से ब्रेकिंग न्यूज आई है, खबर है कि जुबैर खान आज बिग बॉस के सेट से बाहर हो जाएंगे। जुबैर खान को कल सलमान खान ने काफी कुछ सुनाया, और आज खबर आई कि वो सलमान की डांट सुनकर इतने परेशान हो गए कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
zubair khan evicted
इसके बाद खबर आई है कि सबसे कम वोट मिलने की वजह से वो घर से बाहर हो चुके हैं। उन्हें इलाज के बाद मुंबई में उनके घर भेज दिया गया है। बता दें, इस हफ्ते जुबैर के अलावा, बंदिनी, अर्शी शिल्पा और ज्योति नॉमिनेटेड थे।
zubair khan evicted
सलमान ने कल जुबैर खान को कड़ी फटकार लगाई थी। उनके बात करने के तरीके से सलमान काफी गुस्से में थे। सलमान जुबैर से इतने नाराज थे कि उन्होंने जुबैर से कह दिया कि तुम मुझे भाई मत बुलाओ। सलमान ने जुबैर को फटकारते हुए कहा तुम बच्चों के लिए यहां आए हो, यह सिखाओगे अपने बच्चों को, ये गालीगलौज, यह बदतमीजी। और जिस तरह की अश्लील शायरी तुम यहां कि लड़कियों के सामने सुना रहे हो क्या वैसी ही शायरी तुम अपनी बहनों के सामने सुना सकते हो।
Latest Bollywood News