नई दिल्ली: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इस फिल्म के 2019 में रिलीज होने की संभावना है। एक तरफ जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर के खबरों में चर्चे हैं तो वहीं इस फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।
इस तस्वीर में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों ही कलाकार हाथों में कागज लेकर बैठे हुए हैं जो कि संभवतः फिल्म की स्क्रिप्ट है। इसके अलावा मेज पर कुछ पैन. कॉफी मग और कुछ स्नैक्स रखे नजर आ रहे हैं। वहीं निर्देशक अयान मुखर्जी तीनों को स्क्रिप्ट समझाते दिख रहे हैं। वैसे इस फिल्म के साथ ही पहली बार बड़े पर्दे पर अमिताभ, आलिया और रणबीर एक साथ नजर आएंगे। वहीं खबर है कि फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मॉनी रॉय भी नजर आएंगी।
निर्देशक अयान मुखर्जी की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले अयान रणबीर के साथ ही मिलकर फिल्म वेक अप सिड और जवानी है दिवानी बना चुके हैं। अयान रणबीर के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर का धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले हो रहा है वहीं फिल्म में म्यूजिक डायरेक्शन की जिम्मेदारी के लिए प्रीतम को चुना गया है।
Latest Bollywood News