मुंबई: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'पद्मावत' ने तमाम विरोध-प्रदर्शनों के बावजूद कमाई का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाली 'पद्मावत' सिर्फ सातवीं फिल्म है। भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली अन्य 6 फिल्में हैं- 'पीके', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान', 'दंगल', 'टाइगर जिंदा है' और 'बाहुबली-2' का हिंदी वर्जन। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
गौरतलब है कि ‘पद्मावत’ को लेकर देश के कई हिस्सों में जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व करणी सेना जैसे संगठन कर रहे थे। इन संगठनों का आरोप था कि फिल्म में राजपूतों की मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया गया है और रानी पद्मावती के सम्मान को चोट पहुंचाई गई है। इस तरह के विरोध-प्रदर्शनों के चलते फिल्म की रिलीज डेट भी टाली गई थी। बाद में फिल्म का नाम भी ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया था। हालांकि रिलीज होने के बाद दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया था।
तमाम दिक्कतों के बाद 'पद्मावत' आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो पाई थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अभिनय की खासी तारीफ हुई थी। हालांकि फिल्म के अन्य कलाकारों के अभिनय को भी सराहा गया था, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ रणवीर के ही हिस्से आई थी। जहां तक 300 करोड़ रुपये के क्लब का सवाल है तो इन फिल्मों में 'बाहुबली-2' एकलौती ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।
Latest Bollywood News