KGF Box Office Collection Day 4: फिल्म ने चौथ दिन की ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई
फिल्म KGF का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने चौथे दिन पहले दिन से ज्यादा कमाई की है।
21 दिसंबर को रिलीज हुई साउथ रकी फिल्म केजीएफ(Kolar Gold Fields) की कमाई बढ़ती जा रही है। फिल्म ने चौथे दिन पहले दिन की तुलना में ज्यादा कमाई की है। यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जीरो के साथ रिलीज हुई थी। फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन से ज्यादा कमाई कल की है।
फिल्म के बिजनेस की बात करें तो केजीएफ को क्रिसमस की छुट्टियों का फायदा मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.10 करोड़, दूसरे दिन 3 करोड़, तीसरे दिन 4.10 करोड़ का बिजनेस किया था और सोमवार यानि चौथे दिन 2.90 करोड़ का बिजनेस किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन में 45% तक बढ़ोत्तरी हुई है। लोगों को कन्नड़ फिल्म केजीएफ का हिंदी वर्जन भी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में यश ने रॉकी नाम के लड़के का रोल प्ले किया है, वो एक गरीब परिवार से होता है, लेकिन उसका मकसद दुनिया पर राज़ करना होता है। केजीएफ का निर्देशन पार्श्वनाथ नील ने किया है।
इस फिल्म में यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णन, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव जैसे सितारे भी हैं।
फिल्म 'कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स' यानी 'केजीएफ' (KGF) भले ही साउथ फिल्म है लेकिन पूरे देश में इस फिल्म को प्यार मिल रहा है। बाहुबली की तरह दो भाग में बनने वाली इस फिल्म को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। यह फिल्म 70 के दशक पर आधारित एक टाइम ड्रामा फिल्म है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
'जीरो' के बाद अब 'डॉन 3' में नजर आ सकते हैं शाहरुख खान