सलमान खान (Salman khan)और कैटरीना कैफ(Katrina kaif) की फिल्म भारत(Bharat) 2019 की छह दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। भारत छह दिन में 159 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म के बिजनेस की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट किया- फिल् इस हफ्ते में 175 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 22.20 करोड़, चौथे दिन 26.70 करोड़, पांचवे दिन 27.90 करोड़ और छठे दिन 9.20 करोड़ की कमाई की है। फिल्म इंडिया में टोटल 159.30 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
''To all the fathers who are heroes, And to all the mothers who are superheroes'' उन पिताओं के लिए जो हीरो हैं और उन माताओं के लिए जो सुपरहीरोज हैं। सलमान खान की फिल्म 'भारत' की यह टैगलाइन है।
कहानी: फिल्म 'भारत' की शुरुआत होती है साल 2010 से, जहां भारत (सलमान खान) अपनी जिंदगी के 70वें साल में हैं और पुरानी दिल्ली में रह रहे हैं। भारत (सलमान खान) हर साल अपना जन्मदिन मनाने अटारी स्टेशन पर जाता है और ट्रेन के साथ दौड़ते हुए केक काटकर यह दिन सेलिब्रेट करता है। इसके पीछे की क्या कहानी है ये बताने के लिए फिल्म हमें फ्लैशबैक में ले जाती है, जहां 1947 में लाहौर के मीरपुर गांव में भारत अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। हालात खराब होते हैं और बंटवारे के वक्त वो अपनी मां, छोटी बहन और छोटे भाई के साथ हिंदुस्तान आ जाता है लेकिन उसके पिता और छोटी बहन गुड़िया वहीं रह जाते है। उस वक्त उसके पिता (जैकी श्रॉफ) उससे वादा लेते हैं कि वो अपने परिवार की देखभाल करेगा। इस वादे के साथ और पिता की तमाम अच्छी बातों के साथ भारत हिंदुस्तान आता है।
फिल्म का ट्रेलर:
Also Read:
बैंकॉक में कपड़े बेचती नजर आईं दिलबर क्वीन नोरा फतेही, वायरल हुआ वीडियो
Nach baliye 9 का प्रोमो हुआ आउट, इस बार शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं सलमान खान
Latest Bollywood News