कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और कृति सेनन(kriti Sanon) की फिल्म लुका-छुप्पी(Luka Chuppi) ऑडियंस और क्रिटिक को इंप्रेस कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग काफी शानदार की थी। जिसके बाद यह फिल्म अच्छी कमाई ही कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ का बिजनेस किया था। अब यह फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'लुका-छुप्पी' लागत का दोगुना कमा चुकी है। फिल्म के बिजनेस के बारे में जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बिजनेस की जानकारी दी।
तरण आदर्श ने लुका-छुप्पी का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन शेयर किया। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा- फिल्म 1 हफ्ते में 53 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। यह सक्सेस है मगर कितनी बड़ी सक्सेसफुल होती है 2 हफ्तों के बाद पता चलेगी। पहले दिन फिल्म ने 8.01 करोड़, दूसरे दिन 10.08 करोड़, तीसरे दिन 14.04 करोड़, चौथे दिन 7.90 करोड़, पांचवे दिन 5.04 और छठे दिन 4.60 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म टोटल 49.67 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
Luka Chuppi Review:
छोटे शहरों पर फिल्में बनाने का चलन शुरू हो चुका है, छोटा शहर है तो वहां के मुद्दे और परेशानियां भी बड़े शहरों से अलग हैं। जैसे लिव इन रिलेशनशिप में रहना छोटे शहर में बहुत बड़ी बात है। इसी मुद्दे को लेकर 'लुका छुपी' फिल्म बनाई गई है। यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो शादी से पहले एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए साथ रहने का फैसला करते हैं। लेकिन मथुरा जैसे शहर में दोनों ये कैसे करेंगे?
फिल्म में कार्तिक आर्यन गुड्डू शुक्ला के रोल में हैं, जो मथुरा लाइव नाम के एक छोटे केबल टीवी में पत्रकार है। उसी चैनल में इंटर्नशिप करने आई लड़की रश्मि त्रिवेदी से उसे प्यार हो जाता है। शादी से पहले रश्मि अपने होने वाले पति के बारे में जानना चाहती है इसलिए वो लिव इन में रहने की बात करती है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
Notebook Laila Song: प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल की फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़
स्टंट के लिए अक्षय कुमार के शरीर पर इस तरह लगाई गई थी आग, देखिए वीडियो
Latest Bollywood News