मुंबई: इस बार बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आमिर खान की टक्कर हुई। दोनों ने ट्वीट करके यह तो साफ कर दिया कि उनके बीच किसी तरह की कोई प्रतियोगिता नहीं है, लेकिन दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी।
आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4 करोड़ 80 लाख रुपये की कमाई की है। अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म दिवाली पर गुरुवार को रिलीज हुई। यह फिल्म एक इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है।
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, "सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई वहीं विदेशों में 1090 पर्दो पर रिलीज हुई।" तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने 4.80 की कमाई की है।
बात करें गोलमाल अगेन की तो फिल्म के सुबह से लेकर रात तक के ज्यादार शोज हाउसफुल रहे हैं। दीवाली की छुट्टी का मौका था इसलिए फिल्म को कमाई का जबरदस्त मौका मिला। यह सुपरहिट गोलमाल फ्रेंचाइजी की फिल्म है इसलिए लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। नतीजा यह हुआ कि फिल्म ने बंपर कमाई की। शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 32 से 35 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। अभी फाइनल नंबर आने बाकी हैं लेकिन यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो चुकी है।
यानी लोगों ने अजय देवगन की फिल्म पर खूब प्यार लुटाया है। गोलमाल अगेन में जहां अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर अपने अपने अंदाज गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी के रूप में वापस आए हैं, वहीं इस बार फिल्म से परिणीति चोपड़ा और तबू भी जुड़ी हैं। इनके अलावा नील नितिन मुकेश और प्रकाश राज फिल्म में विलेन के किरदार में हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म फैमिली एंटरटेनर है और लोगों को खूब पसंद आ रही है।
Latest Bollywood News