नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था। इसका असर फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर भी देखने को मिला। फिल्म स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है और खुले में शौच की समस्या की ओर हमारा ध्यान केंद्रित करती है। समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है और दर्शकों को भी फिल्म देखने में खूब मजा है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ 10 लाख का बिजनेस किया।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जानकारी दी।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म की कमाई आने वाले शनिवार और रविवार को तो बढ़ेगी ही साथ ही, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा फिल्म को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि पहले वीकेंड तक फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ है। ट्यूबलाइट ने 21 करोड़ 15 लाख की ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर रईस है जिसने 20 करोड़ 42 लाख की ओपनिंग दी थी। हैरी मेट सेजल तीसरे नंबर पर है जिसने 15 करोड़ 25 लाख की ओपनिंग की थी। वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने पहले दिन 12 करोड़ 25 लाख की कमाई की थी। वहीं ऋतिक रौशन की फिल्म काबिल ने 10 करोड़ 43 लाख की ओपनिंग की थी। अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड ने पहले दिन 10 करोड़ 27 लाख की कमाई की थी।
'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।
फिल्म समीक्षा- टॉयलेट एक प्रेम कथा
खुले में शौच से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव पर बोले अक्षय
Latest Bollywood News