A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Box Office Collection ने किया हैरान, जानिए 'मुक्काबाज', 'कालाकांडी' और '1921' में किसने मारी है बाज़ी?

Box Office Collection ने किया हैरान, जानिए 'मुक्काबाज', 'कालाकांडी' और '1921' में किसने मारी है बाज़ी?

12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में रिलीज हुईं। सैफ अली खान की 'कालाकांडी', जरीन खान की ‘1921’ और अनुराग कश्यप 'मुक्काबाज'।

Box Office Collection - India TV Hindi Box Office Collection

नई दिल्ली: 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में रिलीज हुईं। सैफ अली खान की 'कालाकांडी', जरीन खान की ‘1921’ और अनुराग कश्यप 'मुक्काबाज'। रिलीज वाले दिन सैफ की फिल्म ‘कालाकांडी’ ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाजी किसी जरीन खान ने मार ली। 12 जनवरी को रिलीज हुई तीनों फिल्मों में से '1921' ने अभी तक सबसे ज्यादा कमाई की है।

पहले दिन 'कालाकांडी' ने 1.25 करोड़ रुपए, 1.20 करोड़ रुपए यानी टोटल हो गए 2.45 करोड़ रुपये।

बात करें मुक्काबाज की तो पहले दिन फिल्म ने महज 82 लाख की कमाई की। लेकिन माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म को दर्शक मिले और अगले दिन फिल्म ने कालाकांडी को पीछे छोड़ते हुए 1 करोड़ 51 लाख की कमाई कर ली। फिल्म का कुल कलेक्श 2 करोड़ 33 लाख हो गया।

जरीन खान और करण कुंद्रा की फिल्म ‘1921’ ने पहले दिन 1.56 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने 2.09 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 3.65 करोड़ हो गयी। यानी जरीन खान ने ‘मुक्काबाज’ और ‘कालाकांडी’ दोनों ही फिल्मों को मात दे दी।

मुक्काबाज की कमाई रविवार को बढ़ सकती है, लेकिन सैफ अली खान की फिल्म पूरी तरह से फैंस को अपनी तरफ खींचने में नाकामयाब रही।

Latest Bollywood News