A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिलीप कुमार के 96वें जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने इस तरह दी बधाई!

दिलीप कुमार के 96वें जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने इस तरह दी बधाई!

दिलीप कुमार ने 'अंदाज', 'बाबुल', 'दीदार', 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना' और 'राम और श्याम' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, और अपने प्रशंसकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

<p>दिलीप कुमार</p>- India TV Hindi दिलीप कुमार

मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज 96 साल के हो गए। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर श्रद्धा कपूर और अभिषेक बच्चन, रणदीप हुड्डा समेत कई फिल्मी सितारों ने दिलीप कुमार को उनके 96वें जन्मदिन की बधाई दी है। दिलीप कुमार उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अपने घर में ही रहते हैं। दिलीप ने 'अंदाज', 'बाबुल', 'दीदार', 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना' और 'राम और श्याम' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के जरिए प्रशंसकों का एक बड़ा संसार खड़ा किया। 

दिलीप को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमिताभ ने कहा, "दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद यूसुफ खान 96 वर्ष के हो गए हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना और दुआएं। भारतीय सिनेमा का इतिहास हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' के रूप में लिखा जाएगा।"

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "एक दिग्गज, आइकन और एक संस्थान.. दिलीप कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारतीय सिनेमा के सबसे उत्कृष्ट, शानदार और प्रशंसनीय अभिनेता, जिनका छह दशकों का करियर रहा। एक महान और विनम्र इंसान। सत्यजीत रे ने उनकी प्रशंसा में उन्हें एक 'बेहद खास अभिनेता' बताया था।" 

सुभाष घई ने कहा, "मैं महान दिलीप कुमार की कैसे अभिव्यक्ति करूं। उनके साथ तीन फिल्मों विधाता, कर्मा और सौदागर बनाने के दौरान उन्होंने मुझे जीवन के कई मूल्य और गुण सिखाए। उन्होंने मुझे अगली पीढ़ी के लिए व्हिस्टिलंग वुड्स इंटरनेशनल की स्थापना करने के लिए प्रेरित किया। जन्मदिन मुबारक साहब।"

अन्य सितारों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें-

 क्यों दिलीप कुमार और सायरा बानो शाहरुख खान को मानते हैं अपना बेटा

आलिया-रणबीर के रिश्ते के लिए महेश भट्ट हैं राज़ी, बोले दोनों प्यार में हैं

शादी की पहली सालगिरह का जश्न कुछ इस तरह मना रहे हैं अनुष्का-विराट, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

Latest Bollywood News