A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Birthday Prem Chopra: 'जिनके घर शीशे के होते हैं..' से 'प्रेम नाम है मेरा..' तक, आज भी फेमस हैं प्रेम चोपड़ा के ये डायलॉग्स

Happy Birthday Prem Chopra: 'जिनके घर शीशे के होते हैं..' से 'प्रेम नाम है मेरा..' तक, आज भी फेमस हैं प्रेम चोपड़ा के ये डायलॉग्स

Birthday Special: प्रेम चोपड़ा ने तकरीबन 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी  जिंदगी के 60 साल हिंदी सिनेमा को दिए हैं।

Prem Chopra- India TV Hindi Prem Chopra

Happy Birthday Prem Chopra: अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा आज (23 सितंबर) 84वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। तकरीबन 380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके प्रेम ने जिंदगी के 60 साल इंडस्ट्री को दे दिए। उन्होंने करीब 19 फिल्मों में विलेन का रोल निभाया और उनके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर कायम हैं।

प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा

प्रेम चोपड़ा ने ये डायलॉग 'बॉबी' फिल्म में बोला था, जो 1973 में रिलीज हुई थी। इसमें ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और प्राण जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

मैं वो बला हूं.. जो शीशे से पत्थर को तोड़ता हूं

ये डायलॉग 'सौतन' (1983) मूवी का है, जिसमें राजेश खन्ना, पद्मिनी कोल्हापुरी और टीना मुनीम जैसे कलाकार थे। इसके बावजूद प्रेम चोपड़ा ने दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।

Prem Chopra

नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या

1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दुल्हे राजा' में बोला गया ये डायलॉग आज भी बेहद पॉपुलर है। इस मूवी में गोविंदा, कादर खान, रवीना टंडन जैसे कलाकारों ने रोल निभाया था। 

जिनके घर शीशे के होते हैं, वो बत्ती बुझाकर कपड़े बदलते हैं..

ये डायलॉग भी 'सौतन' फिल्म का है। इसे कॉमेडी के तौर पर बोला जाता है। 

Prem Chopra

कर भला तो हो भला...

इस शानदार डायलॉग को प्रेम चोपड़ा ने 'राजा बाबू' फिल्म में बोला था। 1994 में रिलीज हुई इस मूवी में गोविंदा, करिश्मा कपूर और कादर खान जैसे कलाकार थे।

राजनीति की भैंस के लिए दौलत की लाठी की जरूरत होती है...

ये डायलॉग 'खिलाड़ी' फिल्म का है, जो 1992 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार, आयशा जुल्का, जॉनी लीवर और शक्ति कपूर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Prem Chopra

कैलाश खुद नहीं सोचता, बल्कि दूसरों को मजबूर करता है सोचने के लिए...

1971 में रिलीज हुई फिल्म 'कटी पतंग' का ये डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था। इस मूवी में राजेश खन्ना, आशा पारेख, बिंदु जैसे कलाकार थे।   

लोग तो आस्तीन में सांप पालते हैं, लेकिन तुम तो आस्तीन के बिच्छू निकले

प्रेम चोपड़ा ने ये डायलॉग 'दुल्हे राजा' मूवी में बोला था, जिसमें गोविंदा, रवीना टंडन और कादर खान जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

Prem Chopra

प्रेम चोपड़ा ने 'कटी पतंग', 'दो अनजाने', 'प्रेम नगर', 'राजा बाबू', 'अजनबी', 'कोई मिल गया', 'बंटी और बबली' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Prem Chopra

Also Read:

B'day Spl: बॉलीवुड की स्टीरियोटाइप सोच को टक्कर देते हुए सुपरहिट एक्ट्रेस बनीं तनुजा, पढ़िए उनकी जुड़ी दिलस्प कहानी

आलिया भट्ट ने अपनी सक्सेस को लेकर किया खुलासा, कहा- फिल्म मेरे लिए रेस नहीं...

Latest Bollywood News

Related Video