Bollywood Trending News: 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1921, देखिए ट्रेलर
95 के हुए दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा में आए । जानिए ऐसी ही बॉलीवुड की और ताजा-तरीन खबरों के बारें में...
बॉलीवुड न्यूज अपडेट (Bollywood Trending News) : फिल्म निर्देशक विक्रम भट़ट एक बार फिर फिल्म ‘1921’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर हॉरर सिनेमा के साथ दर्शकों से रुबरू होने जा रहे हैं। करण कुंद्रा और जरीन खान के अभिनय से संजी फिल्म ‘1921’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।गौरतलब है कि विक्रम भट़ट इससे पहले भी बॉलीवुड में ‘राज’ और ‘1920’ नाम की हॉरर फिल्म बना चुके हैं। विक्रम भट़ट की यह नई फिल्म 12 जनवरी 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म का ट्रेलर में इस बात को दिखाया गया है कि आखिर कैसे फिल्म का मुख्य हीरो आयुष (करण कुंद्रा) म्यूजिक सिखने के लिए इंग्लैंड जाता है वहां उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन उससे एक ऐसी भूल हो जाती है जिसके चलते उसका सामना प्रेतआत्माओं से होने लगता है। लेकिन यहीं उसकी जिंदगी में रोज (जरीन खान) का प्रवेश होता है जो प्रेतआत्माओं को देख सकने में सक्षम होती है।फिर दोनों कैसे मिलकर इन प्रेतआत्मओं से छुटकारा पाते हैं? फिल्म इसी कहानी के आसपास घुमती है,जिसमें हॉरर के साथ रोमांस का तड़का भी फिल्म निर्देशक ने लगाने का प्रयास किया है।
95 के हुए दिलीप कुमार, इनके कहने पर आएं थे फिल्मों में
आज बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता दिलीप कुमार 95 साल के हो गए हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड में दिलीप कुमार ने 6 दशकों के अपने फिल्मी करियर में 63 फिल्मों में अभिनय किया है। एक जमाने में देवानंद,राजकपूर और दिलीप कुमार की त्रिकड़ी को आज भी सबसे बेहतरीन दौर के तौर पर जाना जाता है। दिलीप कुमार का फिल्मों में आना भी कम रोचक नहीं हैं, उस जमाने की ख्यात एक्ट्रेस देविका रानी से एक मुलाकात ने तब के युसूफ खां की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है और वे उनकी सलाह पर फिल्मों में अभिनेता बनने के लिए राजी हो गए। ‘गंगा जमुना’,’नया दौर’ और ‘मुगले आजम’ जैसी बेहतरीन फिल्में करने वाले दिलीप कुमार का नाम भी देविका रानी के सुझाव पर बदला गया था और एक कवि ने जो तीन नाम सुझाए थे उसमें से उन्होंने दिलीप कुमार चुना था। बस फिर क्या था ये नाम बॉलीवुड की फिल्मों की ऐसी पहचान बना जो अभिनय की पाठशाला बन गया। सायरा बानों आज उनकी धर्मपत्नी के रूप लंबे समय से उनका साथ निभाते हुए सेवा कर रही हैं और उनकी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब दिलीप कुमार को उस जमाने के सदाबहार एक्ट्रेस मधुबाला से इश्क था लेकिन मधुबाला के पिता और दिलीप साहब में कुछ बातों के चलते विवाद भी हो गया था,तब मधुबाला ने कहा था कि अगर आप मेरे वालिद से सॉरी बोल दें तो हम अपनी मोहब्बत को निकाह में बदल सकते हैं लेकिन वे ऐसा कर ना सकें और मधुबाला ने दिलीप साहब की इस जिद पर अपनी मोहब्बत को कुर्बान कर दिया। वो कहते हैं ना जोडि़यां आसमानों में बनती है दिलीप कुमार और सायराबानों को एक साथ जिंदगी में आना कुदरत के इस बात को सच करता है।
सोशल मीडिया पर बिग बी के फैंस की संख्या आठ करोड़ पहुंची
बॉलीवुड के सदाबहर अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में कितने लोकप्रिय इस बात को जानने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस का आकड़ा ही काफी है जो 8 करोड़ के पार हो चुका है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन फेसबुक (FACEBOOK), टि़वटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram), टंबलर (Tumbler) सहित अन्य सोशल मीडिया के मंचों पर बेहद सक्रिय रहते हैं। बच्चन ने ट्वीट कर प्रशंसकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘बाडुम्बा! इस विस्तारित परिवार के मेरे प्यारे साथियों दिल थामकर सुनिए... सोशल मीडिया पर कुल संख्या... आठ करोड़ हो गयी है...! इसे संभव बनाने के लिये आप सभी का शुक्रिया!’’
कहां कितने फॉलोअर : Twitter : 3.17 करोड़ए, facebook : 2.76 करोड़ए instagram : 62 लाख
पद्मावती’ विवाद को शशि थरूर ने बताया बेतुका
केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में चल रहे 22 वें अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिव्यक्ति की आजादी पर चर्चा करत हुए शशि थरूर ने बेबाक बयान देते हुए फिल्म पद्मावती’ पर चल रहे विवाद को बेतुका बताते हुए कहा है कि किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए क्या नहीं। स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘ ‘पद्मावती’ को लेकर पूरा विवाद बेतुका है। हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं।’’ चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हम भय के दौर में जी रहे हैं और हर किसी की आजादी को चुनौती दी जा रही है। तानाशाही ऐसे ही शुरू होती है।’’
जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ : गिरफ्तार अभियुक्त की पत्नी आई सामने कहा वीडियो अपलोड नहीं करना चाहिए था, शिकायत करनी चाहिए थी
मुंबई : दंगल गर्ल जायरा वसीम से विमान में हुए उत्पीड़न पर आरोपी अभियुक्त को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। आज अभियुक्त की पत्नी दिव्या सचदेव ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि वे अपने पति को पिछले 16 सालों से जानती हूं और वे ऐसा नहीं कर सकते। मुझे लगता है जायरा गलतफहमी की शिकार हुई है। उनको इस पूरे मामलें पर वीडियो अपलोड ना करते हुए विमान के क्रू दल से शिकायत करनी चाहिए थी। गौरतलब है कि ‘दंगल’ की अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि कल रात विस्तारा की एक उड़ान में यात्रा के दौरान एक अधेड़ सहयात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की। मुंबई पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।