Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडHoli Celebration: तैमूर अली खान, इनाया खेमू सहित इन स्टार किड्स ने ऐसे मनाई होली, देखें क्यूट तस्वीरें
Holi Celebration: तैमूर अली खान, इनाया खेमू सहित इन स्टार किड्स ने ऐसे मनाई होली, देखें क्यूट तस्वीरें
Holi 2019: होली के इस त्योहार में हर कोई अपने-अपने अंदाज से रंग के साथ आनंद ले रहा है वहीं, बॉलीवुड स्टार किड्स भी जमकर मस्ती कर रहे है। जहां सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान की खोली खेलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं है। वहीं सोहा अली खान की बेटी इनाया और अजय देवनगन के बेटे यश की तस्वीर सामने आईं है।
Holi 2019: होली के इस त्योहार में हर कोई अपने-अपने अंदाज से रंग के साथ आनंद ले रहा है वहीं, बॉलीवुड स्टार किड्स भी जमकर मस्ती कर रहे है। जहां सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान की खोली खेलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं है। वहीं सोहा अली खान की बेटी इनाया और अजय देवनगन के बेटे यश की तस्वीर सामने आईं है।
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर होली में रंगी इनाया की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को होली की शुभकामनाएं दी। इस तस्वीर में इनाया होली के रंगों में रंगी हुईं नजर आ रही हैं।
वहीं तैमूर अली खान की बात करें तो उनकी ये तस्वीरें हमेशा की तरह इस बार भी वायरल हो रही है। वह पिचकारी से खेलते हुए नजर आ रहे है।
तैमूर बालकनी में खड़े होकर पिचकारी ने सबके ऊपर कलर डाल रहे है।
वहीं अजय देवगन ने अपने बेटे यश की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह पूरी तरह से रंगों से रंगे हुए है। इस तस्वीरे को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, होली के सभी रंग।
वहीं सनी लियोनी ने अपने तीनों बच्चे और पति के साथ की तस्वीर शेयर की।