Birthday Special: भूपेन हजारिका के प्यार में पड़ गई थी बॉलीवुड की ये फेमस डॉयरेक्टर
आज हिंदी सिनेमा के मशहूर प्लेबैक सिंगर भूपेन हजारिका का बर्थडे है।
आज हिंदी सिनेमा के मशहूर प्लेबैक सिंगर भूपेन हजारिका का बर्थडे है। भूपेन आज भले हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके गाए हुए गाने आज भी लाखों- करोड़े लोगों के दिलों में राज करती है। हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। भूपेन के गानों और उनके व्यक्तित्व के बारे में हर कोई जानता है लेकिन भूपने की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा शायद ही आप जानते होंगे। आज भूपेन हजारिका के बर्थडे पर हम आपको बताएंगे उनकी शानदार लव स्टोरी।
कहा जाता है कि भूपेन की लव स्टोरी थोड़ी अनोखी किस्म की थी। भूपेन शादीशुदा थे लेकिन उनके प्यार में बॉलीवुड की फेमस डॉयरेक्टर कल्पना लाजमी इस तरह फना हुई जिसे वह मरते दम तक नहीं भूल पाई। खुद कल्पना ने अपनी किताब ‘भूपेन हजारिका : ऐज आई नो हिम (Bhupen Hazarika: As I Knew Him) ’ में अपनी लव स्टोरी का जिक्र किया है। लाजमी की किताब के अनुसार लाजमी और भूपेन हजारिका एक दूसरे का 40 साल का साथ था। सिर्फ इतना ही नहीं लाजमी बताती हैं कि जब उन्होंने भूपेन हजारिका को देखा तभी उन्हें प्यार हो गया था और उस वक्त वह सिर्फ 17 साल की थी और वहीं हजारिका 45 साल के थे।
लाजमी ने अपनी इस किताब में लिखा कि, मुझे उन्हें देखते ही प्यार हो गया था। और यह प्यार ऐसा था कि मैं इसे 40 साल तक अपने आंखों में बसा कर रखा। लाजमी ने यह भी बताया कि भूपेन अपनी आखिरी सांस ले रहे थे लेकिन उनके साथ बिताए हुआ वह सुनहरी यादें कुछ को हमने संजोए रखा और कुछ ऐसे भी मिले जिनको हम भूलना चाहते हैं। लेकिन हमारी जिंदगी में कई ऐसे खूबसूरत लम्हे थे जिसमें हम दोनों कभी भी भूलना नहीं चाहते हैं।
उन्होंने लिखा है, 'भूपेन हजारिका के साथ मेरी प्रेम कहानी आम लोगों की समझ से जुदा थी। भूपेन के साथ 40 साल खुशियों से भरी, व्यक्तिगत और खूबसूरत और शानदार सफर रही जिसने हमारे किरदारों पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।' बता दें कि हजारिका का 5 नवंबर 2011 को निधन हो गया था। गौरतलब है कि लाजमी ने अपनी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखा।
कल्पना लाजमी का बीते साल 23 सितंबर को निधन हो गया वह 64 साल की थी। वो लंबे समय से किडनी के कैंसर से पीड़ित थीं और कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। निधन के बाद उनकी प्रेम कहानी सामने आई थी। बता दें कि कल्पना ने अभी तक जितनी भी फिल्में बनाई वह महिला केंद्रित थी, उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में रुदाली, दमन, दरमियान शामिल हैं।
Also Read:
फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर बोले सलमान खान- 'मैं अपनी ग्रोथ से खुश हूं'
Video: ... तो इस वजह से दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर को अपनी पार्टी में नहीं बुलाया था!