Birthday Special: डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की डांट से धर्मेंद्र हीं नहीं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी डरते थे, जानें उनकी जिंदगी के दिलचस्प किस्से
अपने समय के फेमस डॉयरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की आज जयंती है।
अपने समय के मशहूर डॉयरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की आज जयंती है। ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म आज ही के दिन 1922 ई में हुआ था। सत्यम, चुपके-चुपके, अनुपमा, आनंद, अभिमान, गुड्डी, गोलमाल, मझली दीदी, चैताली, नमक हराम जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ऋषिकेश से अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार भी डरते थे और उनके बताए हुए डॉयरेक्शन को चुपचाप फॉलो करते थे। आज ऋषिकेश मुखर्जी का बर्थडे है तो ऐसे शुभ अवसर पर हम आपको उन्हीं से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं।
बता दें कि ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म 'बंगाली ब्राह्मण' परिवार में हुआ था। उन्होंने साइंस से लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की। साथ ही कलकत्ता यूनिवर्सिटी से केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। मुखर्जी को हल्के-फुल्के हास्य नाटकों आज भी याद किया जाता है, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे।
बता दें कि ऋषिकेश डॉयरेक्शन में आने से पहले प्रधानाध्यापक थे। कैसे बोलना है, क्या कहना है, क्या नहीं कहना है। इस बात का उन्हें भली भांति पता होता था। वह दूसरे एक्टर को भी समझाते थे कि कैसे बात करना है क्या करना है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार ने ऋषिकेश के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
ऋषिकेश मुखर्जी को लेकर फिल्म रंग बिरंगी के दौरान हुई एक घटना आज भी काफी फेमस है। कहा जाता है कि फिल्म रंग -बिरंगी की शूटिंग के दौरान एक बड़ा स्टार फिल्म सेट पर पहुंचने में लेट हो गए और लेट- लतीफ ऋषिकेश को पसंद नहीं थी, जब स्टार सेट पर आया तब कुछ नहीं बोले लेकिन जब वह स्टार मेकअप करने के बाद शॉट के लिए तैयार हुआ तो ऋषिकेश दा ने कह दिया आज शूटिंग नहीं होगी। ऐसे व्यक्तित्व के थे ऋषिकेश दा। साल 2006 में उन्होंने आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़ें:
फिल्म 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने वाले अभिनेता विजू खोटे का हुआ निधन