A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Karwa Chauth 2020: काजोल, शिल्पा शेट्टी और नेहा कक्कड़ ने इस तरह मनाया करवाचौथ, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Karwa Chauth 2020: काजोल, शिल्पा शेट्टी और नेहा कक्कड़ ने इस तरह मनाया करवाचौथ, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

देखिए सितारों के करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें...

<p>Kajol, Shilpa and Neha </p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ OFFICIAL ACCOUNT Kajol, Shilpa and Neha 

करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी है। इस बार का सेलिब्रेशन कुछ सितारों के लिए इस लिए भी खास है क्योंकि वो इस साल ही शादी के बंधन में बंधे। लिहाजा ये उनका पहला करवाचौथ हैं। वहीं कुछ सितारों ने हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से करवाचौथ मना रहे हैं। देखिए सितारों के करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें...

रवीना टंडन ने करवाचौथ लुक की सेल्फी शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'करवाचौथ की तैयारियां।'

दिव्या खोसला कुमार ने करवाचौथ में अपने लुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'करवाचौथ स्वैग।' तस्वीर में एक्ट्रेस गुलाबी रंग का सूट, मांग में सिंदूर और गॉगल्स लगाए नजर आ रही हैं। 

चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी करवाचौथ, काफी वक्त बाद इस तरह से तैयार हुई।'

एक्ट्रेस नीलम ने भी करवाचौथ के लुक की तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'हैप्पी करवाचौथ।'

 

प्रिंस नरूला ने अपनी पत्नी युविका के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीरें दोनों मैचिंग येलो रंग की ड्रेस पहने हुए हैं। खास बात है कि इस बार प्रिंस ने भी युविका के लिए व्रत रखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद पोस्ट करके दी। इस पोस्ट में प्रिंस नरुला ने लिखा- 'मेरी जान युविका चौधरी मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं तु्म्हें बता सकूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। जो वक्त बीते कुछ दिनों में हम लोगों ने एक साथ बिताया वो शायद इससे पहले नहीं बिताया था। मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ ये सब ही नहीं पूरी जिंदगी तेरे नाल शेयर करने को मिली। मुझसे ज्यादा लकी कोई नहीं।' 

प्रिंस ने आगे लिखा- 'इस साल मैं करवाचौथ तेरे साथ शेयर करुंगा। मैंने आज तेरे लिए व्रत रखा है। मैं अपने सभी फैंस से कहना चाहता हूं कि आप भी अपनी पत्नी को सपोर्ट करें।' 

काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सेल्फी शेयर की है। जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने हुई हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'हैप्पी करवाचौथ।' 

Image Source : Instagram/KAJAL AGGARWALKajal Aggarwal

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी करण सिंह ग्रोवर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। करण के साथ बिपाशा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें करण बिपाशा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा- 'अपने दिल के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हूं। तुम्हारे प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।'

काम्या पंजाबी ने शलभ डांग के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में काम्या हाथ में थाली पकड़े हुए नजर आ रही हैं। 

ईशा कोप्पिकर ने भी करवाचौथ की सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। अभिनेत्री ने लिखा- 'हैप्पी करवाचौथ।' 

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा के साथ रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने लिखा- 'मेहंदी दा रंग, लव दिस सॉन्ग।' 

शिल्पा शेट्टी ने करवाचौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा- 'हैप्पी करवाचौथ सभी महिलाओं को।' 

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने चांद का इंतजार करते हुए तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस ने लिखा- 'चांद के निकलने का इंतजार कर रही हूं।'

 

काजोल ने लाल रंग की साड़ी में तस्वीरें शेयर की हैं। देखिए...

किश्वर मर्चेंट ने इस बार करवाचौथ अपने नए घर में मनाया। सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं जिसमें वो सुयश के साथ मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

अर्जुन बिजलानी ने पत्नी के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में अर्जुन की पत्नी नारंगी और लाल रंग के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है तो वही अर्जुन नीले रंग का कुर्ता पहने हुए हैं। अर्जुन ने लिखा- 'जिस तरह से तुमने चांद की पूजा की और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की, ठीक उसी तरह तुम्हारे दिल सारी हसरतें पूरी हो जाएं ये दुआ करता हूं।'

करण मेहरा ने पत्नी निशा रावल के साथ तस्वीर शेयर की है। अभिनेता ने लिखा- 'हैप्पी करवाचौथ।'

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस खास मौके पर वीडियो शेयर किया है।

अनिल कपूर के घर करवाचौथ सेलिब्रेशन में कई सितारे शामिल हुए थे। चंकी पांडे की पत्नी भावना ने इस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है। 

Latest Bollywood News