A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रवीना, नीलम सहित कपूर फैमिली के सदस्यों ने इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, शेयर की तस्वीरें

रवीना, नीलम सहित कपूर फैमिली के सदस्यों ने इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, शेयर की तस्वीरें

शिल्पा शेट्टी ने श्रीलंका में तो रवीना ने अपने पति और कपूर फैमिली के सदस्यों के साथ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ

<p>karva chauth special 2018</p>- India TV Hindi karva chauth special 2018

नई दिल्ली: बॉलीवुड में करवा चौथ का खास महत्व है। शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम सहित कपूर फैमिली कई ऐसे सदस्य है जो इस खास त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं। शिल्पा शेट्टी इस बार श्रीलंका में करवा चौथ मना रही हैं वहीं रवीना पति अनिल थडानी और कपूर फैमिली के सदस्य साथ मिलकर इस अंदाज में करवा चौथ मना रही हैं। इस खास सेलिब्रेशन में अनिल कपूर पत्नी सुनीता कपूर, संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी मौजूद थीं।

अनिल कपूर ने हर साल की तरह अपने घर पर करवाचौथ सेलेब्रेशन किया जिसमें तमाम सेलेब्स शरीक हुए। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी समेत तमाम सेलेब्रिटी दुल्हनें करवा चौथ पर सजी-धजी नजर आईं।

करवा चौथ

संजय कपूर के साथ उनकी पत्नी महीप ने करवा चौथ मनाया। संजय जहां जींस-टीशर्ट और जैकेट में दिखे वहीं महीप ट्रेडिश्नल लुक में श्रंगार किए नजर आईं।

करवा चौथ स्पेशल

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे भी अपनी पत्नी भावना के साथ इस मौके पर नजर आए। हालांकि दोनों ने ही कुछ खास गेटअप नहीं लिया था और नॉर्मल लुक में थे।

रवीना टंडन करवा चौथ के मौके पर अपने पति अनिल थडानी के साथ दिखीं। रवीना ने हेवी झुमके और प्रॉपर ट्रेडिश्नल लुक लिया हुआ था। रवीना मांग में सिंदूर लगाए काफी खूबसूरत नजर आईं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी का करवाचौथ थोड़ा मॉडर्न रहा। वह इस मौके पर शाइनिंग सिल्वर करर की साड़ी में थीं और उनके पति ने सूट-पैंट पहना हुआ था।

शिल्पा और राज ने कुछ इस अंदाज में करवा चौथ की पूजा की। इस मौके पर दोनों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी।

नहीं दिखा चांद तो श्रीलंका में इस तरह शिल्पा ने पति राज के साथ कुछ इस तरह मनाया करवा चौथ, देखें फोटो

सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बाद पहला करवा चौथ ऐसे कर रहे सेलिब्रेट, देखें Photos

करवा चौथ 2018: आयुष्मान खुराना ने पत्नी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा व्रत, ताहिरा के नाम की लगाई मेहंदी

मैच खत्म होते ही अनुष्का शर्मा का व्रत खुलवाने पहुंचे विराट कोहली, देखें ये बेहद प्यारी तस्वीर

Latest Bollywood News