अपनी फिटनेस और फिल्मों से सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कमाई के मामले में कई बड़ी हस्तियों से काफी आगे हैं। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन 'फोर्ब्स' ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 100 सेलेब्स की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में अक्षय का नाम भी शामिल है। खास बात ये है कि अक्षय इस लिस्ट में 52वें पायदान पर हैं। कोरोना महामारी के चलते बीते साल बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। फिल्मों पर भी इसका असर दिखा। इसी तरह से कोरोना काल में अक्षय की कमाई भी प्रभावित हुई। बता दें, कि 2019 में अक्षय की कमाई 444 करोड़ रुपए थी, जो इस साल घटकर करीब 356 करोड़ रुपए रह गई। पिछले साल अक्षय इस लिस्ट में 51वें और 2018 में 270 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 76वें नंबर पर थे।
मैगजीन के मुताबिक, अक्षय की कमाई का मेन सोर्स फिल्में रहीं। रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि वह बैंकेबल स्टार हैं और 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' जैसी अपकमिंग फिल्मों से लगभग 13 मिलियन डॉलर (करीब 95 करोड़ रुपए) की कमाई करेंगे।
यह ख्याल आपके मन में भी जरूर आया होगा कि सिर्फ फिल्मों के माध्यम से ही अक्षय के पास इतने पैसे नहीं आते होंगे? तो फिर बड़ा सवाल ये है कि उनके पास इतने पैसे आते कहां से हैं? दरअसल, बॉलीवुड के अलावा अक्षय की कमाई के और भी साधन हैं। अक्षय के पास कई ब्रैंड के एड्स है। इसके अलावा कई सरकारी एड्स पर भी अक्ष्य कुमार ने अपना कब्जा बनाया हुआ है। यही नहीं अक्ष्य के कई बिजनेस भी हैं जिनसे वो मोटी रकम कमाते हैं।
लिस्ट में टॉप पर काइली जेनर
'फोर्ब्स' की ओर से जारी किए गए लिस्ट में सबसे ऊपर काइली जेनर का नाम है। बता दें कि काइली, अमेरिकी मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेस वुमन हैं और वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने सालभर में करीब 590 मिलियन डॉलर (करीब 4340 करोड़ रुपए) की कमाई की।
Latest Bollywood News