बिहार पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित किए गए जूनियर इंजीरियन परीक्षा में सनी लियोनी(Sunny Leone) ने टॉप किया है यह न्यूज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी कैसे कोई परीक्षा में टॉप कर सकता है वो भी 98.5 अंक के साथ। जिसमें 73.50 अंक अकेडिमिक और 25 अंक अनुभव के आधार पर मिले हैं।
यह परीक्षा सनी लियोनी ने नहीं बल्कि उनके नाम की किसी लड़की ने की है। जब इस बारे में सनी लियोनी को पता चला तो उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया दिया है। सनी ने ट्वीट करके अपनी रिएक्शन जाहिर किया।
सनी ने ट्वीट किया- हाहा, मैं बहुत खुश हूं कि दूसरी सनी ने अच्छा स्कोर किया है।
आपको बता दें पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक कुमार ने बताया कि कुछ बच्चों मे इस छात्रा का नाम एक्ट्रेस सनी लियोनी से जोड़ दिया है। दोनों में बस एक नाम होने की समानता है। एग्जाम के लिए जो डेटा भरा गया है वहीं दिखाया जा रहा है। डिपार्टमेंट का इससे कोई नाता नहीं है।
वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय लियोनी महिला हैं और सामान्य (अनारक्षित वर्ग) से आती हैं। वेबसाइट पर अपलोड जानकारी में उनके पिता का नाम लियोना लियोनी बताया गया है।
सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी इन दिनों रिएलिटी शो Splitsvilla की शूटिंग में बिजी हैं।
Also Read:
आमिर खान ने न्यूयॉर्क में की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम
Latest Bollywood News