मुंबई: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर वेंकैया नायडू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद इस पद की जिम्मेदारी स्मृति ईरानी को सौंपी गई। स्मृति पहले से कपड़ा मंत्रालय संभालती हैं, अब स्मृति को अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। स्मृति को सूचना प्रसारण विभाग मिलने की घोषणा होने पर उन्हें बधाईयां मिलने लगीं। बॉलीवुड और टीवी जगत के भी कई कलाकारों ने स्मृति को शुभकामनाएं दी हैं।
शेखर कपूर ने स्मृति को बधाई देते हुए बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "स्मृति ईरानी का नया मंत्री बनना शानदार है।"
शबाना आजमी ने लिखा, "खुशी है कि फिल्म उद्योग से कोई शख्स केंद्र सरकार में यह प्रभार संभाल रहा है। बधाई हो। आपका स्वागत है।"
राजनीति में शामिल होने से पहले ईरानी कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। उन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में पहचान मिली।
(इनपुट: आईएनएस)
Latest Bollywood News