क्यों हुई थी सजा
1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में हथियार रखने के आरोप में दोषी पाए गए थे,जिसके चलते उनको पांच साल की सजा हुई थी।पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त की पांच साल की सजा साल 2016 में पूरी हो जाएगी जिसके बाद उनको रिहा कर दिया जाएगा।
संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही है बायोपिक
संजय दत्त की जिंदगी की पटकथा को कोई सबसे बेहतर समझता है तो संजय दत्त के बाद अगर कोई है तो आज के समय में उनके पसंदीदा फिल्म निर्देशक और दोस्त राजू हिरानी जो कि संजयदत्त की जिंदगी पर एक बायोपिक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।इस फिल्म की शूटिंग जून 2017 में शुरु हो जाएगी जिसे अगली साल 2017 में दिसंबर माह में क्रिसमस के समय रिलीज किया जाएगा। संजू बाबा की लाइफ पर बन रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर होंगे।
बॉलीवुड में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी
संजय दत्त का फिल्मी करियर शानदार रहा है लेकिन कानूनी मामलों में उलझने और जेल जाने के चलते कई बार उनका फिल्मी करियर प्रभावित हुआ है,लेकिन संजय दत्त अपने अभिनय और जबरदस्त फैन फालोइंग के बल पर हर बार वापसी करने में सफल रहे हैं। संजय दत्त अभी 56 साल के हो चुके है और उनका फिल्मी कद इतना जबरदस्त है कि निर्माता उन पर पैसा लगाने को तैयार रहते हैं। करण जौहर की अग्निपथ में खलनायक की भूमिका में उन्होंने गजब का अभिनय किया था वहीं दूसरी तरफ राजू हिरानी के निर्देशन में फिल्म पीके में भी सहयोगी भूमिका में वे नजर आए थे। सबकुछ ठीक रहा तो वे मुन्नाभाई सीरीज की अगली कड़ी में नजर आ सकते हैं।
Latest Bollywood News