पुणे की यरवडा जेल से संजय दत्त रिहा, बॉलीवुड में खुशी की लहर
साल 2016 में बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर लेकर आ रहा है,क्योंकि बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से आज गुरुवार 25 फरवरी की सुबह पुणे की यरवदा जेल से रिहा हो रहे हैं।
मुंबई/नईदिल्ली: साल 2016 में बॉलीवुड के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है,क्योंकि बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से आज गुरुवार 25 फरवरी की सुबह रिहा हो गये। गौरतलब संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे थे। पुणे की यरवदा जेल में संजय दत्त को कैदी कैदी नंबर 16656 के रुप में आम कैदी के रुप में रहे लेकिन आज गुरुवार की सुबह उनकी जिंदगी में एक नया उजाला लेकर आया। आज संजू बाबा रिहा हो गये और उनका पूरा परिवार पुणे उनकी रिहाई के समय मौजूद रहा।
अच्छे आचरण के आधार पर मिली छूट
पूर्व टाडा अदालत के एक न्यायाधीश का कहना है कि दत्त को पेरोल जैसी अन्य छूटों के अलावा दी गयी सजा में रियायत जेल के मैनुअल नियमों के अनुसार है। महाराष्ट्र के गृह विभाग के अनुसार उन्हें अच्छे आचरण के आधार पर छूट दी गयी है। जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह 7 बजे से जेल के गेट को खोल दिया जाएगा ताकि वह अपने परिवार और अन्य शुभचिंतकों और वकीलों की मदद से रिहाई से जुड़ी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकें।
जेल में आरजे की भूमिका और कागज के कैरी बैग बनाए
संजय दत्त को जेल में कागज के कैरी बैग बनाने और सुबर रेडियो जॉकी आरजे की भूमिका निभाने का काम मिला हुआ था। इसके एवज में उनको जो सैलरी दी जाती थी उसमें से आज उनको उनकी बचत के 440 रुपए भी रिहाई के समय जेल प्रशासन से मिलेगा। संजय दत्त के लिए यह पैसे बेहद खास है।
भावुक हुए संजू बाबा, आरजे बन नाम फिल्म का गाना शेयर किया
सूत्रों के अनुसार आरजे की अपनी अंतिम भूमिका में कैदियो से बात करते हुए संजय दत्त भावुक हो गए और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म नाम का गीत तू कल चला जाएगा तो मै क्या करुंगा को अन्य कैदियों के साथ साझा किया है। संजय दत्त की इच्छा अनुसार उनकी रिहाई के समय पत्नी मान्यता सहित उनके बच्चे और दोनों बहने वहां मौजूद हो।
56 साल को हो चुके है मान्यता से किया है विवाह
बॉलीवुड में मुन्ना जिनको लोग प्यार से संजू बाबा भी कहते है 56 साल के हो चुके है और 2008 में उन्होंने मान्यता दत्त से विवाह किया था। संजय दत्त के दो बेटे और एक बेटी त्रिशाला है।