बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर(Nana patekar) की मां निर्मला पाटेकर का मंगलवार की सुबह निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को ही ओशिवारा के शमशान घाट में किया गया है। नाना पाटेकर की मां 99 साल की थीं।
जब नाना पाटेकर की मां का निधन हुआ उस वक्त वह घर पर नहीं थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5:30 बजे किया गया है। नाना पाटेकर की मां के निधन में उनके कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। उनके पिता का देहांत बहुत समय पहले ही हो गया था।
आपको बता दें नाना पाटेकर पर #Metoo का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद से उन्हें अभी तक कोई फिल्म नहीं मिली है। नाना हाउसफुल-4 में नजर आने वाले थे मगर आखिरी मौके पर उन्हें फिल्म से अलग कर दिया गया। नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था।