A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दीपक तिजोरी को घर से निकालने वाली पत्नी शिवानी ने अब मांगा है 1 लाख रुपये का मुआवजा

दीपक तिजोरी को घर से निकालने वाली पत्नी शिवानी ने अब मांगा है 1 लाख रुपये का मुआवजा

अभिनेता दीपक तिजोरी और उनकी पत्नी शिवानी के बीच हुए झगड़े ने मीडिया की हेडलाइन में काफी जगह बनाई थी।। दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि शिवानी ने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया था।

deepak tijoriदीपक तिजोरी ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, जिसमें 'फरेब', 'खामोश', 'टॉम डिक एंड फैरी', 'टॉम डिक एंड हैरी-2' जैसी फिल्में शामिल हैं। उनके निर्देशन में बनी पिछले साल रिलीज हुए फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल अभिनय करते हुए नजर आए थे।

दीपक तिजोरी को घर से निकालने वाली खबर पर शिवानी ने तोड़ी चुप्पी

Latest Bollywood News