A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से की मुलाकात

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से की मुलाकात

आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से मुलाकात की।

आमिर खान - India TV Hindi Image Source : @SUDHEENKULKARNI आमिर खान 

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से शनिवार, 15 अगस्त को इस्तांबुल के हुबेर मेंशन के राष्ट्रपति भवन पर मुलाकात की। अनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने यह मीटिंग अपनी गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन पानी फाउंडेशन के काम के बारे में एर्दोगन को अपडेट देना चाहते थे। यह फाउंडेशन महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में सूखे की रोकथाम और जल प्रबंधन का काम करता है, जिसे आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर चलाते हैं।

Image Source : twitterआमिर खान 

बॉलीवुड स्टार ने महिलाओं और बच्चों की शिक्षा के संबंध में कई मानवीय परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए एर्दोगन की प्रशंसा की, वहीं फर्स्ट लेडी ने फिल्मों के जरिये सामाजिक समस्याओं को उठाने के लिए आमिर की तारीफ की। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने भोजन और हस्तशिल्प सहित तुर्की और भारतीय संस्कृतियों के कई तुलनीय पहलुओं के बारे में भी चर्चा की। अभिनेता को यह भी कहा जाता है कि उनकी मुस्लिम मां के प्रभाव से सिनेमा उद्योग में उनका प्रवेश कैसे हुआ, इसकी साझा यादें हैं।

अभिनेता तुर्की में अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का शूट करने पहुंचे हैं, यह फिल्म 1994 की हॉलीवुड क्लासिक, द फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल रीमेक है।

Latest Bollywood News

Related Video