A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तनुश्री दत्ता विवाद में बीजेपी सांसद ने किया नाना पाटेकर का बचाव, कहा- #MeToo गलत चलन की शुरुआत

तनुश्री दत्ता विवाद में बीजेपी सांसद ने किया नाना पाटेकर का बचाव, कहा- #MeToo गलत चलन की शुरुआत

तनुश्री ने सितंबर माह में एक साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा उनके साथ कथित उत्पीड़न का अनुभव साझा किया था।

#MeToo- India TV Hindi #MeToo

नई दिल्ली: देश में मीटू अभियान को 'गलत चलन' की शुरुआत बताते हुए भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को नाना पाटेकर का समर्थन किया और एक दशक बाद सामने आकर आरोप लगाने के लिए तनुश्री दत्ता पर सवाल उठाया। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज ने ट्वीट कर कहा, "मीटू अभियान आवश्यक है लेकिन 10 साल बाद किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने का क्या मतलब है? इतने साल बाद घटना के तथ्यों की जांच करना कैसे संभव हो सकता है?"

उन्होंने कहा, "जिस पर आरोप लगाए गए हैं, इसे उस व्यक्ति की छवि खराब करने के रूप में भी देखा जाना चाहिए। यह एक गलत चलन की शुरुआत है।"

बॉलीवुड में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और मीटू अभियान के परिपेक्ष में तनुश्री ने सितंबर माह में एक साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर द्वारा उनके साथ कथित उत्पीड़न का अनुभव साझा किया था, जिसके बाद भाजपा सांसद की यह टिप्पणी आई है।

Also Read:

Latest Bollywood News