बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अक्षय के बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। अक्षय एक साल में 4 से 5 फिल्में कर लेते हैं। अक्षय कुमार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनकी ज्यादातर फिल्म देशभक्ति पर आधारित होती है। इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा जी के कई दिलचस्प सवालों का जवाब अक्षय ने बेहद मजेदार अंदाज में दिया। अक्षय से पूछा गया कि देशहित में इतना काम करना और ज्यादातर फिल्म देशभक्ति पर आधारित करना कहीं राजनीति में हाथ तो नहीं आजमाना चाहते हैं अक्षय कुमार? इस पर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा कि ‘राजनीति में मुझे नहीं आना। मुझे राजनीति का कोई शौक नहीं है, मैं ज़िन्दगी में हेल्दी और खेलों पर कुछ करना चाहूंगा क्योंकि मुझे इन क्षेत्रों के बारे में ज्ञान है।’
रजत शर्मा द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वे हेल्थ या खेल मंत्री बनना चाहते हैं, अक्षय कुमार ने कहा, 'यह ज़रूरी नहीं कि आप मंत्री बनने के बाद ही कुछ कर सकेंगे। मुझे मंत्री नहीं बनना।'
अक्षय कुमार बॉलीवुड मे दिए जाने वाले फिल्म अवॉर्ड का हमेशा से विरोध करता हूं। अक्षय एक वाकया शेयर करते हुए बताते हैं कि एक फिल्म अवॉर्ड नाइट में परफॉर्म करने के लिए उनसे आधी फीस के साथ एक अवॉर्ड लेने को कहा गया। मैंने आयोजकों से कहा कि मुझे परफॉर्म करने की पूरी फीस दें और अवॉर्ड अपने पास रखें। अपने 25 साल के करियर में सौ से ज्यादा फिल्में करने वाले अक्षय ने कहा कि अगर आप हर साल अवॉर्ड्स नाइट में दिए जाने वाले पुरस्कारों के हिसाब से देखें, तो सचुमच मुझे तो बिल्कुल ऐक्टिंग नहीं आती।
अक्षय ने कहा कि उनकी फिल्मों की सक्सेस के पीछे एक ही मूल मंत्र है - रोज़ सही वक्त पर शूटिंग के लिए पहुंचना, एक प्रोफेशनल की तरह काम करते रहना, और इस बात को सुनिश्चित करना कि फिल्म सही वक्त पर पूरी हो। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं अमूमन 35 से 40 दिन के अन्दर फिल्म पूरी कर लेता है। साल में औतसन 4 फिल्में कर लेता हूं, फिर भी 200 दिन बचते हैं। कायदे से मुझे साल में 9 फिल्में करनी चाहिए। अगर हॉलीवुड में टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 42 दिनों में पूरी हो सकती है, तो हमारी इंडस्ट्री में कोई फिल्म पूरी होने में 90 से 150 दिन क्यों लगते
Latest Bollywood News