A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Special: 7 भाषाओं में 70 फिल्में करने वाले अतुल कुलकर्णी के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें

Birthday Special: 7 भाषाओं में 70 फिल्में करने वाले अतुल कुलकर्णी के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें

अतुल कुलकर्णी ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मराठी, तमिल, कन्नड़ और तेलूगु फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है।

Birthday Special: 7 भाषाओं में 70 फिल्में करने वाले अतुल कुलकर्णी के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें- India TV Hindi Birthday Special: 7 भाषाओं में 70 फिल्में करने वाले अतुल कुलकर्णी के बारे में जानिए ये दिलचस्प बातें

मुंबई: 10 सितंबर 1965 को कर्नाटक में पैदा हुए एक्टर अतुल कुलकर्णी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कर्नाटक के मूल निवासी अतुल पले-बढ़े सोलापुर में हैं। सोलापुर के हरिभाई देवकर हाईस्कूल से दसवीं करने के बाद अतुल ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन बीच में ही कोर्स छोड़कर अंग्रेजी में बीए किया। एक्टिंग में अतुल को बचपन से रुचि थी। महाराष्ट्र राज्य नाटक प्रतियोगिता में वे नियमित रूप से भाग लेते थे। उन्होंने एक्टिंग और ड्रामा-निर्देशन के कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। पढ़ाई के दौरान ही अतुल थियेटर ग्रुप से जुड़ गए और बाद में दिल्ली के मशहूर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से नाटकीय कला में पीजी डिप्लोमा लिया।

अतुल अभी भी कई सारी फिल्मों में नजर आते हैं और रंग दे बसंती जैसी तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया। आखिरी बार वो कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आए थे इस फिल्म में वे तात्या टोपे की भूमिका में थे। अतुल निर्माता भी बन चुके हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अतुल ने 7 भाषाओं में 70 फिल्मों में काम किया है। 22 साल में ही अतुल की शादी एक्ट्रेस गीतांजलि से हो गई थी। गीतांजलि और अतुल ने बच्चे ना करने का फैसला किया है।

अतुल ने हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। इसके अलावा हिंदी, मराठी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी अतुल काफी लोकप्रिय हैं। हिंदी में अतुल कुलकर्णी- हे राम (2000), चांदनी बार (2001), रन (2002), दम (2002), सत्ता (2003), 88 88 Antop Hill (2003), खाकी (2004), पेज 3 (2005), रंग दे बसंती (2006), गौरी: द अनबॉर्न (2007), देल्ही 6 (2009), मणिकर्णिका (2019) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मराठी में वे कैरी (2000), फॉल फेस्टिवल (2001), 10 वीं एफ (2003), आर्किटेक्ट (2003), देवराई (2004), चकवा (2005), माटीमाई (2006), बुल (2008), नटरंग (2010), लव स्टोरी (2013). ), हैप्पी जर्नी (2014), स्टेट्स एंड संस (2015) जैसी फिल्मों में अभिनय का करतब दिखा चुके हैं।

Also Read:

ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाकर 11 महीने 11 दिन बाद लौटे भारत

The Sky Is Pink Trailer: प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Latest Bollywood News