Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडBirthday Special: 17 साल बाद काजोल ने बताया, इसलिए की थी अजय देवगन से शादी
Birthday Special: 17 साल बाद काजोल ने बताया, इसलिए की थी अजय देवगन से शादी
काजोल और अजय की जोड़ी को रोज बनते-बिगड़ते रिश्तों वाली फिल्मी दुनिया में एक मिसाल के तौर पर गिना जाता है।
Image Source : ptikajol ajay
काजोल का अजय से शादी करने का फैसला उनकी जिंदगी के सबसे सही फैसलों में से साबित हुआ। दोनों ही शख्सियतें न सिर्फ एक-दूसरे की पूरक नजर आती हैं बल्कि एक-दूसरे के लिए प्रेम और ताकत का आधार हैं।