A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Birthday Special: पंकज उधास के जन्मदिन पर जरुर सुनें उनके दिल छू लेने वाले गाने

Birthday Special: पंकज उधास के जन्मदिन पर जरुर सुनें उनके दिल छू लेने वाले गाने

आज गजल गायक पंकज उधास अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर जरुर सुनिए उनके खास गानें।

Pankaj Udhas Birthday Special- India TV Hindi Pankaj Udhas Birthday Special

अपनी आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने वाले गजल गायक पंकज उधास(Pankaj Udhas) आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। पकंज उधास का जन्म 17 मई 1951 को जेतपुर में हुआ था। 'चिट्ठी आई है' गाने से पकंज उधास फेमस हुए थे। इसके अलावा वह 'घूंघट को मत खोल गोरी', 'चुपके-चुपके', 'रात-दिन' जैसी कई गजलें गा चुके हैं।

पंकज ने 7 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। उनके भाई मनहर उधास जाने-माने पार्श्वगायक हैं। घर में शुरू से संगीत का माहौल होने की वजह से पकंज उधास की भी संगीत में रुचि थी। पंकज के गायिकी के  हुनर को उनके भाई मनहर ने पहचान लिया था और वह उन्हें अपने साथ स्टेज शो पर ले जाते थे। पंकज उधास ने कई गाने गए हैं तो आइए आपको उनकी दिल को छू लेने वाली गजलों के बारे नें बताते हैं।

चिट्ठी ना कोई संदेश:

घूंघट को मत खोल गोरी:

चुपके चुपके:

घुंघरु टूट गए:

आहिस्ता-आहिस्ता:

Latest Bollywood News