A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शादी की पहली सालगिरह पर भावुक हुईं बिपाशा, साझा किया प्यार भरा वीडियो

शादी की पहली सालगिरह पर भावुक हुईं बिपाशा, साझा किया प्यार भरा वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी को आज एकसाल पूरे हो गए। अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने ये हॉट कपल समंदर किनारे पहुंचा है ।

karan bipasha- India TV Hindi karan bipasha

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की शादी को आज एकसाल पूरे हो गए। अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने ये हॉट कपल पहुंचा है समंदर किनारे। सोशल नेवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने करण के साथ तस्वीर साझा करते हुए खा है- अपनी प्यारी जगह पर, प्यारे से इंसान के साथ, अपना पसंदीदा काम करते हुए। मंकी लव।

अपनी शादी की पहली सालगिरह पर बिपाशा ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपनी शादी से जुड़ी कुछ बातें शेयर कर रही हैं, इस वीडियो में करण भी अपनी पत्नी और प्यार के बारे में बोलते दिख रहे हैं।

यहां देखिए वीडियो

पिछले साल 30 अप्रैल को बिपाशा और करण शादी के बंधन में बंधे थे। बिपाशा अक्सर सोशल साइट्स पर अपनी और करण की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बिपाशा जल्द ही नए प्रोजेक्ट को लेकर घोषणा कर सकती हैं। उम्मीद करते हैं यह कोई हॉरर फिल्म न हो।

हाल में खबर आई थी कि बिपाशा मां बनने वाली हैं, लेकिन बिपाशा ने ट्विटर पर सफाई देते हुए इन खबरों को अफवाह बताया था।

स्लाइड में देखिए बिपाशा और करण की शादी का एल्बम

Latest Bollywood News