बॉलीवुड: अभिनेत्री बिपाशा बसु ने पिछले साल अप्रैल में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी के बाद इन दोनों का यह पहला वेलेंटाइन्स डे है, जिसे लेकर शायद दोनों ही काफी उत्साहित हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह करण को इस दिन के लिए विश कर रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत में एक प्यार भरा मैसेज लिखा हुआ दिख रहा है इसके बाद करण और बिपाशा के साथ बिताए कई रोमांटिक पल सामने आते हैं।
इसे भी पढ़े:-
इस मौके को यादगार बनाने में बिपाशा किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। वैसे शादी के बाद से ही ये दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है ये अपनी शादी में बेहद खुश हैं और इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
बता दें कि करण और बिपाशा की मुलाकात 2015 में आई फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त बने और जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब एक साल तक दोनों डेट करने के बाद 30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए।
इनकी शादी में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था। लेकिन शादी के रिसेप्शन लगभग पूरा बॉलीवुड शरीक हुआ था।
Latest Bollywood News